Tuesday, September 13, 2016

मक्खी, खटमल और छिपकली भगाने के उपाय

मक्खी से राहत पाने के लिए उपाय: मक्खियों से अक्सर सभी लोग परेशान रहते हैं. ये मक्खियां गंदगी में बैठती हैं और फिर हमारे खाने पर बैठ जाती हैं. यही नहीं ये मक्खियां दिन में सोने भी नहीं देती हैं। अब आप परेशान ना हों. मक्खी से मुक्ति पाने के लिए आप सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर दें कि घर के दरवाजे बंद रखें और घर की साफ सफाई रखें. इसके अलावा आप किसी भी तरह के तेज गंद वाले तेल में रूई को भिगों लें और इसे दरवाजों के पास रख दें क्योंकि मक्खिांया तेज गंध से दूर भागती हैं.

खटमल को घर से भगाने के उपाय: खटमल को आसानी से आप घर से खत्म कर सकते हों. आप प्याज का रस निकालें और इसे किसी स्प्रिे वाली बोतल में रख कर इसका छिड़काव करें. इससे खटमल मर जाती हैं.

छिपकलियों को घर से दूर करने का उपाय: घर में छिपकलियों को भगाने के लिए आप मोर के तीन से चार पंखों को दीवारों पर चिपका दें. मोर छिपकलियों को खा जाते हैं. इसलिए छिपकलियां मोर के पंखों से दूर भागती हैं.

No comments:

Post a Comment