Wednesday, September 28, 2016

इन जानवरों को पालने से होती है धन की वर्षा

धन , यश प्राप्ति के लिए लोग क्या क्या नहीं करते, पूजा करते है, दान पुन के काम करते है लेकिन फिर भी उनके हाथ निराशा ही लगती है। पैसा पानी की तरह बहाने की बजाए आप घर में जानवरों को पालकर ही अपनी पैसों की तंगी को दूर कर सकते है।

कुत्ता

अक्सर लोग कुत्ते को देखकर हट हट , शूह शूह करते है, लेकिन वे ये नहीं जानते है की कुत्ता ही धन प्राप्ति का सबसे अच्छा स्त्रोत होता है। कुत्ते को घर में पालने से व उनको सुबह शाम खिलाने से घर की आय बढ़ती है और दौलत की प्राप्ति भी होती है । लोग शायद ही जानते होंगे कि कुत्ता भैरव का सेवक माना जाता है।

मेढक

अगर आप घर में मेढक पालते है, तो और भी शुभ है। जरुरी नहीं की आप असली का मेढक ही पाले चाहे तो आप घर में पीतल का मेढक रख सकते है। मेढक घर से बिमारियों को दूर रखता है। रोजाना दफ्तर की तरफ निकलने से पहले मेढक को देखना ऑफिस वालों के लिए शुभ माना जाता हैै।

तोता

घर में तोता पालने से घर की परेशानियों का पहले ही पता लग जाता है।

घोडा

वास्तु की माने तो घोडा ऐश्वर्य का प्रतीक होता है।घर में घोडा पालने से या उसकी प्रतिमा रखने से धन की प्राप्ति और यश मिलता है।

कछुआ

जैसे की आप सभी जानते है कछुआ लक्ष्मी जी का वाहन होता है, घर में कछुए को पालने से या पीतल का कछुआ रखने से घर में धन की वर्षा होती है।कछुआ दशावतारों में से एक होता है, इसलिए इसे लक्ष्मी का प्रतिनिधि माना जाता है।

मछली

घर में सुनहरे रंग की मछली को रखने से सुख शांति आती है।

खरगोश

खरगोश देखने में तो क्यूट होते ही है साथ में इनको पालने से घर में सुख समृद्धि भी आती है।

Tuesday, September 27, 2016

पुराना फोन लेने से पहले इन ऐप्स को ज़रूर ओपन करें, बता देंगे सारी कमियां

नई दिल्ली। कोई व्यक्ति पुराना मोबाइल फोन खरीदता है तो मन में यह आशंका रहती है कि उसमें कोई खराबी तो नहीं। उसमें सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर संबंधित कोई दिक्कत तो नहीं। तकनीकी की ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण यूजर भी फोन की छुपी हुई खराबियों के बारे में पता नहीं लगा पाते। ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ ऐसे मोबाइल एप मौजूद हैं जो आपकी इस समस्या समाधान कर देंगे। इन एप्स की सहायता से आप पुराने फोन की खामियां और उसकी परफोर्मेंस के बारे में तुरंत पता लगा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ एप के बारे में। तो जानिए...
टेस्ट योर एंड्रॉयड एप

यदि आप किसी व्यक्ति से पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो उसमें टेस्ट योर एंड्रॉयड एप इंस्टॉल करें। इस एप में ऑप्शंस हैं जो उस फोन को जांचने में आपकी काफी मदद करेंगे। इस एप की मदद से आप पुराने फोन फोन की बैटरी की जांच करना चाहते हैं तो इसमें दिए गए बैटरी ऑप्शन पर क्लिक करें। यह बैटरी से संबंधित सभी जानकारी फोन स्क्रीन दिखा देगा। यदि फोन की बैटरी अच्छी स्थिति में है तो उसके स्टेटस में गुड लिखा आएगा। इस एप की सहायता से आप लाइट सेंसर और माइक्रोफोन भी जांच सकते हैं। इसके अलावा कैमरा ऑप्शन की सहायता से दोनों कैमरों की स्थिति का पता लगा सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
फोन डॉक्टर प्लस एप

पुराने मोबाइल फोन्स में सेंसर की खराबी समस्या अधिक आती है। उदाहरण के तौर पर अगर स्मार्टफोन से कॉल कर रहे हैं और जैसे ही उसे कान के पास लाते हैं तो उसकी स्क्रीन अपने आप बंद हो जाती है। ऐसा सेंसर की वजह से होता है क्योंकि स्क्रीन में आगे की तरफ दिया गया सेंसर खराब हो जाता है तो कॉल करने में दिक्कत आती है। डॉक्टर प्लस एप 30 हार्डवेयर और कई सेंसर की जांच कर सकता है। इससे आप इयरफोन व माइक्रोफोन समेत फोन के बटन तक को जांच सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।

फोन चारी का है या नहीं, ऐसे लगाएं पता

कभी-कभार पुराना फोन चोरी किया हुआ भी बिकने आ जाता है। ऐसे में बिना किसी एप की मदद से आप उसके बारे में पता लगा सकते हैं। यह पता आप फोन के असली बिल और बॉक्स से लगा सकते है। इसके अलावा यह भी पता लगा सकते हैं कि फोन खरीदने की असली तारीख क्या है यानी फोन कितना पुराना है। फोन के बॉक्स पर दिया गया आईएमईआई नंबर उसी फोन का होना चाहिए। जो फोन आप खरीद रहे हैं उसमें *#6# डायल करेंगे तो फोन का आईएमईआई नंबर स्क्रीन आ जाएगा। उसें फोन के बॉक्स दिए गए आईएमईआई नंबर से जांचे। यदि दोनों अलग हैं तो हो सकता है कि फोन की बैटरी बदली गई हो। इसके बाद इंटरनेट पर आईएमईआई नंबर की डिटेल जरूर चेक करें। क्योंकि हो सकता है वो फोन किसी से चुराया गया हो या फिर उसके खो जाने की रिपोर्ट की गई हो।
बटन और वाई फाई कनेक्टिविटी ऐसे करें चैक

पुराना फोन लेने से पहले उसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई ओपन कर यह जांचे की वह आस-पास के ब्लूटूथ और वाईफाई नेटवर्क को डिटेक्ट कर रहा है या नहीं। जहां तक संभव हो फाइल ट्रांसफर करके देखें। कई दुकानदार पुराने फोन की मरम्मत करके उसे ऐसे ही बेच देते हैं। इसके अलावा फोन में दिए गए वॉल्यूम, कैमरा, पावर के बटन को काम में लेकर देखें क्योंकि अक्सर फोन कुछ दिन काम में लेने पर बटन काम करना बंद कर देते हैं। पावर बटन खराब होने पर आप फोन को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

Friday, September 23, 2016

हनुमानजी के ये 4 छोटे अचूक उपाय करेंगे, तो दूर होगी हर बाधा, मिलेगा अपार धन

जयपुर। हिंदू शास्त्रों में मंगलवार को हनुमानजी का दिन माना गया है, लेकिन जो लोग शनिवार को हनुमान जी का पूजन करते हैं, उन्हें हनुमानजी, शनिदेव के साथ-साथ देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। कलयुग के देवता हनुमानजी हैं। लिहाजा रामभक्त बजरंग बली चमत्कारिक सफलता देने वाले देवता माने गए हैं। मंगलवार अथवा शनिवार के दिन उनके टोटके विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किए जाते हैं। साथ ही यह टोटके हर प्रकार का अनिष्ट भी दूर करते हैं। जो लोग पूरी श्रद्धा व लगन से ये टोटके करते हैं, उन्हें जीवन में कभी धन की कमी महसूस नहीं होती। अपार धन मिलता है। यहां हम चार ऐसे टोटके या उपाय बता रहे हैं, जो बेहद सहज व सरल हैं। इन्हें करके देखिए...आपके जीवन में चमत्कार होगा...पहला उपाय...

पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा। दूसरा उपाय...

यदि धन लाभ की स्थितियां बन रही हों, फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो मंगलवार या शनिवार के दिन गोपी चंदन की नौ टिकिया लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।
तीसरा उपाय

एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमानजी के मन्दिर में चढ़ा आएं। धन लाभ होगा।
चौथा उपाय

कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। इस उपाय के करने से न सिर्फ शत्रु बाध खत्म होती...हर तरह के संकट दूर होते हैं, बल्कि अपार धन की भी प्राप्ति होती है।

मिस्ड कॉल कर जानिये अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस

इलाहाबाद । ज्यादातर लोग जो ऑनलाइन बैंकिंग नहीं करते वे अपना बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के लिए परेशान होते हैं। कुछ तो एटीएम का प्रयोग भी नहीं करते और बैंक जाकर पासबुक में एंट्री करवाकर अपना बैलेंस जान पाते हैं। आपको अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस्ड काल करनी होगी, तत्पश्चात् आपके मोबाइल पर एस.एम.एस द्वारा जानकारी मिल जायेगी। नागरिकों की सुविधा के लिए ज्यादातर बैंकों ने महीने भर में किये जाने वाले एटीएम लेन-देनों को सीमित कर दिया है और इन लेन-देनों में बैलेंस चेक करना या मिनी स्टेटमेंट निकलवाना भी शामिल है। इसका मतलब यह है कि अगर आप तय सीमा से ज्यादा एटीएम का प्रयोग करते है तो आपको हर लेन-देन पर अलग से शुल्क चुकाना पड़ेगा। इसीलिए बैंकों में ऐसी व्यवस्था है कि एक मिस्ड काल कर आप अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। आपको यह मिस्ड कॉल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल (जो नम्बर बैंक में दर्ज हो) नंबर से ही करना होगा और अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। बैलेंस जानने के लिए आपको मिस्ड कॉल देना होगा और कुछ ही देर आपको एक एस.एम.एस प्राप्त होगा जिसमे आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी। आपको अपनी बैंक के अनुसार निम्न नम्बर पर मिस्ड कॉल देना होगा। पंजाब नेशनल बैंक 18001802222, आईसीआईसीआई बैंक 02230256767, ऐक्सिस बैंक 09225892258, आंध्रा बैंक 09223011300, बैंक ऑफ बड़ौदा 09223011311, एचडीएफसी बैंक 18002703333, यस बैंक 09840909000, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 09223866666, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 09223009292, यूको बैंक 09278792787, विजया बैंक 18002665555, आईडीबीआई बैंक 09212993399, इलाहाबाद बैंक 09224150150, धनलक्ष्मी बैंक 08067747700, बैंक ऑफ इंडिया 02233598548, सिंडीकेट बैंक 09664552255, केनरा बैंक 09289292892, कोटक महींद्रा बैंक 18002740110, भारतीय महिला बैंक 09212438888, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 09222250000, कर्नाटका बैंक 18004251445, मिनी स्टेटमेंट के लिए 18004251446, इंडियन बैंक 09289592895, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 09222281818, फेडरल बैंक 08431900900, इंडियन ओवरसीज बैंक 04442220004, साउथ इंडियन बैंक 09223008488 है।

Tuesday, September 20, 2016

बुधवार को करें गणेशजी का ये छोटा सा अचूक उपाय, बिगड़ी किस्मत भी बन जाएगी

कहा जाता है। भगवान गणेश स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वे भक्तों की बाधा, संकट, रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं। उनकी पूजा से समस्त प्रकार के संकट स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जिन्हें करने से आदमी की किस्मत खुलते देर नहीं लगती। बुधवार को गणेशजी का दिन माना गया है। इसलिए इस दिन किए गए उपाय तुंरत अपना असर दिखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय-

ये भी पढ़ेः बुधवार को ऐसे करें गणेशजी की पूजा, तुरंत पूरी होगी हर मनोकामना

ये भी पढ़ेः घर में गणेशजी की प्रतिमा स्थापना में ध्यान रखें इन बातों का, सदा मंगल होगा

ये भी पढ़ेः अगर आपके हाथ में हैं ये निशान तो अगले कुछ ही समय में आप बनेंगे करोड़पति

(1) बुधवार के दिन सुबह स्नान कर गणेशजी के मंदिर उन्हें दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें। ऐसा करनें से आपको जल्द ही शुभ फल मिलेगे।
(2) बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से घर के समस्त क्लेश नष्ट होते हैं और घर में सुख-शांति तथा समृद्धि आती है।
(3) गजानन गणेश को बुधवार के दिन सिंदूर चढ़ाएं। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर होती हैं।

ये भी पढ़ेः अगले 10 सैकेंड में आप भी जान सकते हैं, क्या है आपका भाग्य

ये भी पढ़ेः जब ज्योतिषियों से न पड़े पार तो इस उपाय से तुरंत दूर होगी बाधा

(4) गणेशजी को बुधवार के दिन मूंग के लड्डू का भोग चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है।
(5) बुधवार के दिन गणेशजी को निम्न मंत्र बोलते हुए शमी के पत्ते चढ़ाएं। इससे गणेशजी तुरंत प्रसन्न होते हैं और समस्त क्लेशों का नाश होता है। इस उपाय से व्यक्ति की प्रतिभा तथा बुद्धि भी आश्चर्यजनक रूप से बढ़ जाती है।
त्वत्प्रियाणि सुपुष्पाणि कोमलानि शुभानि वै। शमी दलानि हेरम्ब गृहाण गणनायक।।
ये भी पढ़ेः इन 108 नामों से करें गणपति की आराधना, हमेशा मिलेगी सफलता

ये भी पढेः बुधवार को करें गणेशजी के ये उपाय, तुरंत हल होगी हर समस्या
ऊपरी शक्तियों तथा भूत-प्रेत को दूर हटाने के लिए
(6) अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का भंडार है जो कई उपायों के बाद भी आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है तो शुक्ल पक्ष में बुधवार के दिन अपने घर पर गणपति की सफेद रंग की प्रतिमा स्थापित करें। इससे घर में रहने वाली सभी नकारात्मक शक्तियां तथा ऊपरी बाधाएं यथा भूत-प्रेत आदि भी दूर भाग जाते हैं।

Monday, September 19, 2016

खाने वाला चूना के फायदे

- श्री राजीव दीक्षित जी के एक व्याख्यान में चूने के गुणों और सेवन के लाभ का वर्णन किया है .

- चूना जो पान में लगा के खाया जाता है , उसकी एक डिब्बी ला कर घर में रखे .

- यह सत्तर प्रकार की बीमारियों को ठीक कर देता है . गेहूँ के दाने के बराबर चूना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से बहुत जल्दी पीलिया ठीक हो जाता है .

- चूना नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है - अगर किसी के शुक्राणु नही बनता उसको अगर गन्ने के रस के साथ चूना पिलाया जाये तो साल डेढ़ साल में भरपूर शुक्राणु बनने लगेंगे . जिन माताओं के शरीर में अन्डे नही बनते उन्हें भी इस चूने का सेवन करना चाहिए .

- विद्यार्थीओ के लिए चूना बहुत अच्छा है जो लम्बाई बढाता है - गेहूँ के दाने के बराबर चूना रोज दही में मिला के खाना चाहिए, दही नही है तो दाल में मिला के या पानी में मिला के लिया जा सकता है - इससे लम्बाई बढने के साथ साथ स्मरण शक्ति भी बहुत अच्छी होती है ।

Get a complete shield against health worries
Ad : ICICI Lombard

जिन बच्चों की बुद्धि कम है ऐसे मतिमंद बच्चों के लिए सबसे अच्छी दवा है चूना . जो बच्चे बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम करता है, देर में सोचते है हर चीज उनकी स्लो है उन सभी बच्चे को चूना खिलाने से अच्छे हो जायेंगे ।

- बहनों को अपने मासिक धर्म के समय अगर कुछ भी तकलीफ होती हो तो उसका सबसे अच्छी दवा है चूना । मेनोपौज़ की सभी समस्याओं के लिए गेहूँ के दाने के बराबर चूना हर दिन खाना दाल में, लस्सी में, नही तो पानी में घोल के पीना चाहिए . इससे ओस्टीओपोरोसिस होने की संभावना भी नहीं रहती .

- जब कोई माँ गर्भावस्था में है तो चूना रोज खाना चाहिए क्योंकि गर्भवती माँ को सबसे ज्यादा केल्शियम की जरुरत होती है और चूना केल्शियम का सबसे बड़ा भंडार है . गर्भवती माँ को चूना खिलाना चाहिए अनार के रस में - अनार का रस एक कप और चूना गेहूँ के दाने के बराबर ये मिलाके रोज पिलाइए नौ महीने तक लगातार दीजिये तो चार फायदे होंगे - पहला फायदा होगा के माँ को बच्चे के जनम के समय कोई तकलीफ नही होगी और नॉर्मल डीलिवरी होगी , दूसरा बच्चा जो पैदा होगा वो बहुत हृष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त होगा , तीसरा फ़ायदा वो बच्चा जिन्दगी में जल्दी बीमार नही पड़ता जिसकी माँ ने चूना खाया , और चौथा सबसे बड़ा लाभ है वो बच्चा बहुत होशियार होता है बहुत इंटेलीजेंट और ब्रिलियंट  होता है उसका एक बहुत अच्छा होता है .

- चूना घुटने का दर्द ठीक करता है , कमर का दर्द ठीक करता है , कंधे का दर्द ठीक करता है, एक खतरनाक बीमारी है स्पॉन्डिलाइटिस वो चुने से ठीक होता है . कई बार हमारे रीढ़ की हड्डी में जो मनके होते है उसमे दूरी बढ़ जाती है गैप आ जाता है जिसे ये चूना ही ठीक करता है . रीढ़ की हड्डी की सब बीमारिया चूने से ठीक होती है . अगर हड्डी टूट जाये तो टूटी हुई हड्डी को जोड़ने की ताकत सबसे ज्यादा चूने में है . इसके लिए चूने का सेवन सुबह खाली पेट करे .

- अगर मुंह में ठंडा गरम पानी लगता है तो चूना खाने से बिलकुल ठीक हो जाता है , मुंह में अगर छाले हो गए है तो चूने का पानी पिने से तुरन्त ठीक हो जाता है । शरीर में जब खून कम हो जाये तो चूना जरुर लेना चाहिए , एनीमिया है खून की कमी है उसकी सबसे अच्छी दवा है ये चूना . गन्ने के रस में , या संतरे के रस में , नही तो सबसे अच्छा है अनार के रस में डाल कर चूना ले . अनार के रस में चूना पिने से खून बहुत बढता है , बहुत जल्दी खून बनता है - एक कप अनार का रस गेहूँ के दाने के बराबर चूना सुबह खाली पेट ले .

- भारत के जो लोग चूने से पान खाते है, बहुत होशियार है और वे महर्षि वाग्भट के अनुयायी है . पर पान बिना तम्बाखू , सुपारी और कत्थे के ले . तम्बाखू ज़हर है और चूना अमृत है . कत्था केन्सर करता है, पान में सौंठ , इलायची , लौंग , केसर , सौंफ , गुलकंद , चूना , कसा हुआ नारियल आदि डाल के खाए .

- अगर घुटने में घिसाव आ गया हो और डॉक्टर कहे के घुटना बदल दो तो भी जरुरत नही चूना खाते रहिये और हरसिंगार ( पारिजातक या प्राजक्ता ) के पत्ते का काढ़ा पीजिये , घुटने बहुत अच्छे काम करेंगे । राजीव भाई कहते है चूना खाइए पर चूना लगाइए मत किसको भी .ये चूना लगाने के लिए नही है खाने के लिए है ; आजकल हमारे देश में चूना लगाने वाले बहुत है पर ये भगवान ने खाने के लिए दिया है ।

मंगलवार को करेंगे ये अचूक उपाय, तो कभी नहीं होगा अमंगल, दूर होगी हर समस्या

जयपुर। जीवन में रंगों की एक अलग अहमियत है। रंग इंसान के अंदर उमंग, उत्साह, खुशी के साथ-साथ कई बार दुख, तनाव, गुस्सा भी लाते हैं। शास्त्रों में हर दिन के लिए रंग निहित किए गए हैं। रंगों से ग्रह पीड़ा भी खत्म की जा सकती है। आपका जो भी ग्रह कमजोर हो, उससे संबंधित कलर की ड्रेस आप पहनते हैं, तो ग्रह दोष दूर हो जाता है। इसलिए किस दिन, कौन-सा रंग पहना जाए ये जानना महत्वपूर्ण है...

सोमवार

सोमवार यानी सौम्य शीतल चंद्रमा का दिन। इसलिए इस दिन का रंग है सफेद, चमकीला या सिल्वर। इस दिन पीच, बेबी पिंक, क्रीम, आसमानी और हल्का पीला भी पहना जा सकता है, लेकिन सफेद पहनना सबसे शुभ होता है। दिन को खुशनुमा, शांतिपूर्ण और मनचाही सफलता के लिए सफेद ड्रेस पहनें।
मंगलवार

यह बजरंग बली का दिन है। उनकी मूर्तियों में भगवा रंग देखा जाता है, इसलिए इस दिन का विशेष रंग है भगवा, जिसे अंग्रेजी में ऑरेंज कलर कहते हैं। इस दिन के ग्रह मंगलÓ के हिसाब से चैरी रेड या लाल के मिलते-जुलते शेड्स भी सौभाग्य लाते हैं। दुश्मन को हराना हो, तो इस दिन पराक्रम बढ़ाने के लिए लाल रंग जरूर पहनें। लाल ड्रेस पहनने से
बुधवार

तीसरा दिन होता है देवों के देव गणपति का, जिन्हें दूर्वा सबसे ज्यादा प्रिय है, इसलिए इस दिन हरे रंग का महत्व है। बुध ग्रह स्वयं भी हरे रंग का होता है। अत: जिन लोगों की वाणी में रुकावट हो या जिनकी आवाज कर्कश हो उनके लिए हल्का हरा रंग अच्छा रहेगा। साथ ही उग्र वाणी वालों को सफेद रंग पहनना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार चंद्र बुध की माता है और बुध के दोषों का शमन करने के लिए चंद्र को तेजस्वी बनाना चाहिए। कहने का अर्थ है कि चंद्र से बुध दबता है।
गुरुवार

हफ्ते का चौथा दिन यानी गुरुवार। बृहस्पति देव और साईं बाबा का दिन। बृहस्पति देव स्वयं पीले हैं, तो इस दिन का रंग है पीला। गुरुवार को पीले के अलावा सुनहरा, गुलाबी, नारंगी और पर्पल भी ट्राय कर सकते हैं। इस दिन पीले के सभी शेड ज्यादा प्रभावी होते हैं। इसे पहनने से दिन शुभ रहता है। गुरु बलवान होते हैं। जिनका गुरु कमजोर है, उन्हें पीली चीजों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। गुरुवार को नए कपड़े पहनने का भी विधान है।
शुक्रवार

यह सर्वव्यापी जगतजननी देवी मां का दिन होता है, इसलिए यह दिन सभी रंगों का मिक्स या प्रिंटेड कपड़ों का होता है। इस दिन विशेष रूप से गुलाबी रंग के सारे शेड्स और रंग-बिरंगे फ्लोरल प्रिंटेड कपड़े पहने जा सकते हैं। लंबी धारी वाले, चैक्स और छोटी प्रिंट के कपड़े इस दिन पहनिए और सफलता हासिल कीजिए। इस दिन हमेशा साफ-सुथरे उजले कपड़े पहनना चाहिए। शुक्रवार को सफेद कपड़े भी पहने जा सकते हैं। सफेद रंग से भी शुक्रदेव खुश होते हैं।
शनिवार

शनि देवता को समर्पित इस दिन गहरा नीला रंग पहना जाता है। यह रंग मन के उतार-चढ़ाव का होता है। आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए जामुनी, बैंगनी, गहरा नीला और व्यवस्थित दिन के लिए नेवी ब्लू, स्काय ब्लू उचित रहेंगे। आमतौर पर शनिवार को नौकरी और शादी की पहली बातचीत के लिए अच्छा दिन माना जाता है। शनि अगर अनुकूल हो तो स्थिरता देते हैं। अत: इस दिन नीले के सारे शेड आपको सफलता देंगे। शनि की विशेष कृपा के लिए काले रंग की ड्रेस भी उपयुक्त रहती है।
रविवार

सूर्य की उपासना के इस दिन गुलाबी, सुनहरे और संतरी (ऑरेंज) रंग का विशेष महत्व है। इस दिन नए कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी जाती है। खिले-खिले रंगों के पुराने परिधानों को रविवार के दिन पहनने से सप्ताह भर की थकान दूर हो जाती है।

Saturday, September 17, 2016

क्या होगा जब रोज पिएंगे जीरे और गुड़ का पानी, जानिए इसके 10 फायदे

डेस्क। जीरे और गुड़ के पानी में अायरन की मात्रा अधिक होती है जिससे खून की कमी दूर होती है। इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। इस पानी को  बनाने के लिए पैन में एक गिलास पानी डालें। इसमें एक चम्मच जीरा और थोड़ा सा गुड़ मिलाकर उबाल लें। हम बता रहे हैं इस पानी को ठंडा करके नाश्ते से पहले पीने के 10 फायदे।
आगे की स्लाइड्स में जानिए इसे पीने के अन्य फायदे...

(जूस पीते समय कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानने के लिए आखिरी स्लाइड पर क्लिक करें...)

चिकनगुनिया बुखार हो तो करें ये घरेलू उपाय, मिलेगा जल्दी फायदा

चिकनगुनिया एक तरह का वायरल बुखार है जो कि मच्छरों के कारण फैलता है। चिकनगुनिया अल्फावायरस के कारण होता है जो मच्छरों के काटने के दौरान मनुष्यों के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।
चिकनगुनिया में जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, उल्टी और जी मिचलाने के लक्षण उभर सकते हैं जबकि कुछ लोगों में मसूड़ों और नाक से खून भी आ जाता है। मच्छर काटने के लगभग बारह दिन में चिकनगुनिया के लक्षण उभरते हैं। चिकनगुनिया के उपचार के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें अपनाकर चिकनगुनिया से खुद को बचाया जा सकता है।

1. पपीते की पत्ती

पपीते की पत्ती न केवल डेंगू बल्कि चिकुनगुनिया में भी उतनी ही प्रभावी है। बुखार में शरीर के प्लेटलेट्स तेजी से गिरते हैं, जिन्हें पपीते की पत्तियां तेजी से बढ़ाती हैं। मात्र तीन घंटे में पपीते की पत्तियां शरीर में रक्त के प्लेटलेट्स को बढ़ा देती हैं। उपचार के लिए पपीते की पत्तियों से डंठल को अलग करें और केवल पत्ती को पीसकर उसका जूस निकाल लें। दो चम्मच जूस दिन में तीन बार लें।

2. तुलसी और अजवायन

तुलसी और अजवायन भी चिकुनगुनिया के उपचार के लिए बेहद अच्छी घरेलू औषधि हैं। उपचार के लिए अजवायन, किशमिश, तुलसी और नीम की सूखी पत्तियां लेकर एक गिलास पानी में उबाल लें। इस पेय को बिना छानें दिन में तीन बार पीएं।

3. लहसुन और सजवायन की फली

लहसुन और अजवायन की फली चिकनगुनिया के इलाज के लिए बहुत बढिय़ा है। चिकुनगुनिया में जोड़ों में काफी दर्द होता है, ऐसे में शरीर की मालिश किया जाना बेहद जरूरी है। इसके लिए किसी भी तेल में लहसुन और अजवायन की फली मिलाकर तेल गरम करें और इस तेल से रोगी की मालिश करें।

4. लौंग

दर्द वाले जोड़ों पर लहसुन को पीसकर उसमें लौंग का तेल मिलाकर, कपड़े की सहायता से जोड़ों पर बांध दें। इससे भी चिकुनगुनिया के मरीजों को जोड़ों के दर्द से आराम मिलेगा, और शरीर का तापमान भी नियंत्रित होगा।

5. एप्सम साल्ट

एप्सम साल्ट की कुछ मात्रा गरम पानी में डालकर उस पानी से नहाएं। इस पानी में नीम की पत्तियां भी मिलाएं। ऐसा करने से भी दर्द से राहत मिलेगी और तापमान नियंत्रित होगा।

6. अंगूर

अंगूर को गाय के गुनगुने दूध के साथ लेने पर चिकनगुनिया के वायरस मरते हैं लेकिन ध्यान रहे अंगूर बीज रहित हों।

7. गाजर

कच्ची गाजर खाना भी चिकुनगुनिया के उपचार में बेहद फायदेमंद है। यह रोगी की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है साथ ही जोड़ों के दर्द से भी राहत देती है।