जानिए, भयंकर से भयंकर बीमारी की कमर कैसे तोड़ देता है गुड
3 Aug. 2017
sagar all news
Followers 27359
Follow
source of image :google.com
दोस्तों आज के समय में हमारा खान पान इतना ख़राब हो गया ही की कुछ पूछिए ही मत ऐसे में हमें पता नहीं कितनी बीमारियों और मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, तो इसलिए आज हम जानेंगे गुड के बारे में की गुड किन किन बीमारियों से लड़ता है |
गुड एक ऐसा पदार्थ है जो कि जितने आपको फायदे फलों से मिलते हैं उतने ही फायदे आपको गुड से भी मिल सकती है गुड में भरपूर मात्रा में मिनरल पाए जाते हैं फाइबर कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और आयरन होता है जो कि आपकी सेहत और आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है अगर हम चीनी से कंपीयर करें तो वह आपकी सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक भी है डायबिटीज वालों के लिए गुड का सेवन बहुत अच्छा है क्यों कि चीनी उनके लिए नुकसानदायक है और गुण उनके लिए फायदेमंद है, अगर हम बात करे आपके शरीर की तो शरीर के लिए गुड बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है अगर आप गुड का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर में विषैले पदार्थ पर निकल जाते हैं और फूड पाइप पेट के लिए और गुर्दे या किडनी के लिए बहोत ही लाभ्फ्दयाद्क यह आप को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है गुड पेट में होने वाली समस्याओं को कभी होने नहीं देता जैसे की कब्ज एसिडिटी ऐसी समस्या कभी भी नहीं आती गुड में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है जिससे आपका पाचन तंत्र बिलकुल सही रहता है बड़ी से बड़ी बीमारी को यह सही कर सकता है अगर आपको गुर्दे जैसी कोई भी समस्या है तो अगर आप नियमित रुप से गुड़ का सेवन करेंगे तो आपकी गुर्दे जैसी समस्या सही हो सकती है, इस में भरपूर मात्रा में आयरन भी होता है जो कि खून को साफ करता है और हिमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाता है और जोकि एनीमिया के रोगियों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक या अनीमिया के रोगी गुड़ का सेवन अवश्य करें क्योंकि उनके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है और दोस्तों अगर आप अपने पेट को कम करना चाहते हैं तो गुड वाली चाय जरूर पिए अगर आप चीनी वाली चाय पीती हैं तो इससे आपका वेट बढ़ता है चीनी को छोड़कर अगर आप चीनी की जगह पर गुड़ का सेवन करें तो इस से आपका वेट भी बहुत जल्दी कम हो जाएगा देखा आपने की बहुत सारी समस्याओं को सही कर सकता है अकेला गुण |
No comments:
Post a Comment