Saturday, May 20, 2017

जिस घर की महिलाये नहीं भूलती करना ये काम वहां होती है धन की बरसात

जिस घर की महिलाये नहीं भूलती करना ये काम वहां होती है धन की बरसात
20 May. 2017

hindiwik
Followers 4534
Follow
“जिस घर की महिलाएं  नहीं भूलती करना ये काम ,वहां  धन के देवता कुबेर रहते हैं  मेहरबान ”
घर परिवार पर किसी भी तरह की कोई आंच न आये इसके लिए हर ब्यक्ति भरपूर प्रयास करता है ,जीवन है तो समस्याए भी होंगी | दुःख है तो सुख भी होगा,सुख है तो दुःख भी आएगा ये जीवन का नियम है | इसके लिए कुछ ऐसे काम है जो घर की महिलाओ को रोज करने चाहिए जिससे धन के देवता कुबेर मेहरबान हो जायेंगे |

इस उपाय से आपको घर में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |इस उपाय से जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा |  तो चलिए जानते है उन कामो के बारे में —

१- घर के हर कोने में पचास ग्राम फिटकरी रखे ,इससे घर में किसी भी तरह का वास्तु दोष होगा वह समाप्त हो जायेगा|
२-पूरब और पश्चिम दिशा में सर रखकरने से बढती है उम्र और भरती है आपकी जेब इसलिए आपबी भी सोये तो  पूरब या पश्चिम दिशा की तरफ सर रखकर ही सोयें |

३-झाड़ू या पोछा  खुली जगह में नहीं रखना चाहिए ,रसोई में तो बिल्कुल भी न रखे |इनको हमेशा छुपाकर  रखना चाहिए |क्योकि झाड़ू को लक्ष्मी का रूप मन जाता है |पोछा लगाते समय उसमे नमक जरुर डाले | ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक उर्जा रुक नहीं सकेगी और हमेशा सकारात्मक उर्जा ब्याप्त रहेगी |

४-आपके घर में कोई भी नल लीक न करता हो अर्ताथ आपके घर में पानी टपकता न हो |आग पर रखा दूध या चाय उबलना नहीं चाहिए इससे आमदनी से जादा खर्चा होने की सम्भावना होती है |इसीलिए इन सभी बातो का विशेष ध्यान रखे |

५-मानसिक परेशानी दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करे प्रत्येक मंगलवार को या शनिवार को हनुमान जी का भोग लगाये | प्रत्येक मंगलवार को बच्चे के सर पर से कच्चा दूध ग्यारह बार उतार कर किसी जंगली कुत्ते को शाम को पिला दे |इससे बच्चा दीर्गायु होगा ऐशी पुरातन मान्यता है |

६-किसी रोग से ग्रसित होने पर सोते समय अपना सर पूरब की ओर रखे ,अपने सोने के कमरे में एक कटोरी सेंधा नमक के टुकड़े रखे आपकी सेहत बहुत जल्दी ठीक होगी |

अगर आप के घर की महिलाएं ये काम नहीं करती तो उनको ये काम करने के   लिए बोलियें जिससे आपको अपने घर में कभी भी आर्थिक तंगीआना न करना पड़े |

No comments:

Post a Comment