Thursday, July 7, 2016

मुख़्यमंत्री राजश्री योजना

‬: *मुख़्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत आज से*
*बिटिया के जन्म पर मिलेंगे 50 हजार रुपए*

यह राशि माँ के खाते में आएगी।

योजना के तहत बालिका  जन्म के समय - 2,500/- रु.
बालिका के पहले जन्मदिन पर - 2,500 /-रु.
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर - 4,000 /-रु.
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर - 5,000/-रु.
10 वी कक्षा में प्रवेश लेने पर - 11,000/-रु.
12 वी कक्षा पास करने पर - 25,000/-रु. 👌👌🙏

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
: योजना 1जून 2016 से लागू ।‬: STATE BANK OF INDIA में " सुकन्या योजना " योजना शुरू की गई है, जिसमें जिनको 1 से 10 वर्ष तक की बेटी है उनको सालाना 1000/ रूपये 14 वर्ष भरने पर, यानि 14 साल में 14000/- भरने पर बेटी के 21 में वर्ष में 6,00,000/- मिलेंगे.... . सभी परिवार तक ये खबर पहुचा दो। सरकार ने ये योजना पुरे भारत भर में आयोजित की है। सभी इस का लाभ लें।bvy
अन्य ग्रुपों में भी भेजिए।
Only for GIRL child.

Please Please please  forword to All😊👏🏼👏🏼👏🏼

No comments:

Post a Comment