पर्स में रखें इनमे से 1 चीज, हमेशा पर्स भरा रहेगा और नही रहेगी पैसे की कमी
16 Jun. 2017
Real News
Followers 7404
Follow
हम सभी की इच्छा होती है कि हमारे पास बहुत सारा पैसा हो, अपना घर हो, गाड़ी हो लेकिन बहुत कम लोगों की ही ये इच्छा पूरी हो पाती है। बाकी लोगों को तो ये पता ही नही चलता कि उनके पास कब पैसा आया और कब खर्च हो गया। अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या होती है तो आज मै आपको एक ऐसा उपाए बताउंगा जिससे आपका पर्स भी पैसों से भरा रहेगा और पैसे की कोई कमी नही रहेगी।
1. अपने पर्स में चावल के कुछ दाने रख लें इससे आपके फालतू के खर्च कम हो जाएंगे जिससे आपका पर्स हमेशा भरा रहेगा।
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने पर्स में शीशे का टूकड़ा या चाकू रखते हैं तो भी आपके पर्स में पैसे बने रहेंगे या पैसे की कमी नही होगी।
3. पर्स में रूद्राक्ष रखने से भी पर्स भारी रहता है यानि उसमे पैसे बने रहते हैं।
4. अगर आपके माता-पिता या किसी बुजुर्ग ने आपको अपने आशीर्वाद के रूप में कोई नोट दिया है तो उसके कोनों पर पर हल्दी या केसर का तिलक लगाकर अपने पर्स या तिजोरी में रख दें। कहते हैं कि माता-पिता या बुजुर्गों का आशीर्वाद खाली नही जाता है इसलिए नोटों के रूप में दिया गया उनका आशीर्वाद भी आपके लिए धन-संपति के मार्ग खोल देगा।
5. आपने देखा होगा कि दीपावली पर माता लक्ष्मी की पूजा में चांदी के सिक्के का प्रयोगा किया जाता है और फिर उस सिक्के को तिजोरी में रख दिया जाता है। अगर आपके पास तिजोरी नही है तो पर्स में भी चांदी या सोने के सिक्के रखने से भी धन में वृद्धि होती है लेकिन ध्यान रहे उस सिक्के को पहले माता लक्ष्मी के चरणों में रख कर लक्ष्मी जी की पूजा करें और फिर उसे अपने पर्स में रखें।
6. अपने पर्स में माता लक्ष्मी की बैठी हुई तस्वीर रखने से भी धन लाभ होता है।
7. पर्स में पीपल का पत्ता रखने से भी धन की वृद्धि होती है। लेकिन पीपल के पत्ते को पहले अच्छे से पूजा कर लें और उसके बाद हीं पर्स में रखें। ध्यान रहें पत्ता मुड़ा-तुडा या कटा-फटा नही होना चाहिए।
8. एक लाल कागज लेकर उस पर अपनी इच्छा लिख दें और उसे रेशम के धागे से बांधकर अपने पर्स में रख लें। इससे आपकी जो भी इच्छा होगी वो पूरी हो जाएगी।
ये सभी उपाए हमारे बड़े-बुजुर्गों द्वारा बताए गए हैं। आप इनमें से कोई भी उपाए आजमा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विडीयों जरूर देंखें।
No comments:
Post a Comment