Thursday, June 30, 2016

अम्मा खुदा के पास चली गईं, अपने हिस्से के बकरे काटने !!!


lallantopmail@gmail.com

सिराज
आपने मां को मुफलिसी से लड़ते देखा है? कैसे वो एक चतुर फ़नकार में तब्दील हो जाती है. बच्चों को घुट्टियां पिला देती हैं और ग़रीबी का फ़ाका ज़रा भी महसूस नहीं होता. कई सालों बाद जब चार आंसू आंखों में लेकर आप सोचते हैं तो कुछ लिख डालते हैं. सिराज जनसंघी ने भी लिख डाला. पढ़िए, आंखें नम हो जाएं तो आज़मगढ़ के इस लड़के को दुआ दीजिएगा.

बात उन दिनों की है, जब हम बहुत छोटे थे. जब अब्बा की दिहाड़ी के चौदह रुपये पूरी तरह खत्म हो जाते तब अम्मा हमारा पसंदीदा पकवान तैयार करतीं. तरकीब ये थी कि सूखी रोटियों के टुकड़े कपड़े के पुराने थैले में जमा होते रहते और महीनों के आखिरी दिनों में उन टुकड़ों की किस्मत खुलती. पानी में भिगोकर नर्म करके उनके साथ एक दो मुट्ठी बची हुई दालें सिल बट्टे पर पिसे हुए मसाले के साथ पतीले में डालकर पकने को छोड़ दिया जाता. जहां तक कि वो बिल्कुल मजेदार ‘हलीम’ सा बन जाता और हम सब बच्चे वो हलीम उंगलियां चाटकर खतम कर जाते. अम्मा के लिये सिर्फ पतीले की तह में लगे कुछ टुकड़े ही बचते, उनका कहना था खुरचन का मजा तुम लोग क्या जानो! और अम्मा ऐसी सुघड़ थीं कि एक दिन गोभी पकती तो अगले दिन उसी गोभी के पत्तों और डंठलों की सब्जी और ये कहना मुश्किल हो जाता गोभी मजेदार थी या डंठलों की सब्जी..?

अम्मा जब बाज़ार जातीं तो इस्लाम दर्जी की दुकान के कोने में पड़े कतरनों की पोटली बना लातीं. कुछ अरसे बाद ये कतरन तकिये के नये ग़िलाफों में भर दिये जाते क्यूंकि बक़ौल अम्मां एक तो रुई महंगी होती है और फिर रुई के तकियों में ज़रासीम बसेरा कर लेते हैं. फिर कतरनों से भरे तकियों में अम्मा रंग बिरंगे धागों से फूल पत्ती काढ़ देती थीं. कभी जब लाड आ जाता तो कहतीं “तुम शहज़ादे शहज़ादियों के तो नखरे भी निराले हैं, सोते भी फूलों पर सर रखकर हो.”
ईद के मौके पर मुहल्ले भर के बच्चे इस्लाम दर्जी से कपड़े सिलवाते, हम ज़िद करते तो अम्मा कहतीं कि वो तो मज़बूरी में सिलवाते हैं क्यूंकि उनके घरों में किसी को सीना पिरोना नहीं आता. मैं तो अपने शहज़ादे शहज़ादियों के लिये हाथ से कपड़े सिलूंगी.

अलविदा जुमा के मुबारक दिन अब्बा सफेद के टी और फूलदार छींट के दो आधे-आधे थान जाने कहां से खरीदकर लाते. सफेद के टी के थान में से अब्बा और तीनों लड़कों के और छींट के थान में से चारों लड़कियों और अम्मा के जोड़े कटते और फिर अम्मा हम सबको सुलाने के बाद सहरी तक ताहिरा आपा से मांगकर लाई गई मशीन पर सिलतीं. ताहिरा आपा हर साल इस शर्त पर मशीन देतीं कि उनका और उनके मियां का जोड़ा भी अम्मा सी के देंगी.

हम बहन भाई जब थोड़ा और सयाने हुए तो अजीब सा लगने लगा कि मुहल्ले के सारे बच्चे-बच्चियां तो नए नए रंगों के अलग-अलग चमकदार कपड़े पहनते हैं मगर हमारे घर में सब एक ही तरह के. मगर अम्मा के इस जवाब से हम मुतमईन हो जाते कि एक से कपड़े पहनने से क़ुनबे में मुहब्बत कायम रहती है और फिर ऐसे चटक मटक कपड़े का आखिर क्या फायदा जिन्हें ईद के बाद तुम इस्तेमाल ही न कर सको.
ईद उल फितर वाहिद ऐसा त्यौहार था जिस पर सब बच्चों को अब्बा एक एक रुपये का मकई वाला बड़ा सिक्का देते थे, जिसके इंतज़ार और खर्च करने का प्लान बनाने में चांदरात आंखों में ही कट जाती. सुबह सुबह नमाज़ के बाद हम बच्चों की खरीदारी शुरू हो जाती. सबसे पहले हर बहन भाई फूलचंद के ठेले से एक पन्नी वाला चश्मा लेता जिसे पहनकर जमीन पर गढ्ढा गढ्ढा दिखता, फिर सब लाल ज़बान चूरन और इमली खरीदते. वहीं बगल में सजे मिट्टी के खिलौनों को बस छूकर खुशी जाहिर करते. एक बांसुरी लेता दूसरा गुब्बारा, तीसरा लट्टू. फिर सब आपस में छीना झपटी करते और आखिर मे बस उतने ही पैसे बचते कि दो तीन बर्फ की रंगीन पेप्सी मिल सके. यहां तक कि उन्हीं दो तीन में से हम सातों बहन भाई अपना गला तर कर लेते. ये ध्यान रखते हुए कि कोई देर तक न चूसता रह जाए.

पैसे खत्म होने के बाद हम दूसरे बच्चों को दीवार पर लगे गुब्बारों को छर्रे वाली बंदूक से फोड़ते हुए बड़ी हसरत से देखते. बंदर और भालू का तमाशा भी अक्सर मुफ्त हाथ आ जाता. बड़े वाले गोल से झूले में बैठने से हम सब डरते थे और उसका टिकट भी बहुत महंगा था.

बकरा ईद को सबके यहां कुरबानी होती सिवाय हमारे. मगर यहां भी अम्मा ने घोल बना रखा था कि जो लोग किसी वजह से कुर्बानी नहीं कर सकते उनके बकरे अल्लाह मियां ऊपर जमा कर रखता है. जब हम ऊपर जाएंगे तो एक साथ सब जानवर कुरबान करेंगे, इंशा अल्लाह!
एक दफा गुड़िया ने पूछा कि “अम्मा! क्या हम जल्दी ऊपर नहीं जा सकते..”?

हर सवाल पर मुतमईन कर देने वाली अम्मा चुप सी हो गई और हमें सहन में छोड़कर इकलौते कमरे में चली गई, हम बच्चों ने पहली बार कमरे से सिसकियों की आवाजें आती सुनीं मगर झांकने की हिम्मत न हुई. समझ में न आया कि आखिर गुड़िया की बात पर रोने की क्या बात थी.

कोई छ: सात माह बाद एक दिन अम्मा बावर्चीखाने में काम करते करते गिर पड़ीं. अब्बा काम पर थे और हम सब स्कूल में. घर आकर पता चला कि ताहिरा आपा हमारी अम्मा की चीख सुनकर दौड़ी-दौड़ी आईं और फिर गली के नुक्कड़ पर बैठने वाले डाक्टर शमसाद को बुला लाईं.

डाक्टर ने कहा कि अम्मा का दिल कोई हरकत नहीं कर रहा है.

जनाज़े के बाद एक रोज़ गुड़िया ने मेरा हाथ जोर से पकड़ लिया और ये कहते हुए फूट पड़ी कि खुद तो ऊपर जाकर अगली ईद पर अकेले अकेले बकरे काटेंगी और हमें यहीं छोड़ गईं.

ओह मां!

Tuesday, June 28, 2016

ह्यातून कोणाला निवडाल?……

Nakki vacha....आणि बायकोला वाचायला द्या

आपण ह्यातून कोणाला निवडाल?……

मोठ्यांच्या रात्रीच्या शाळेत एके दिवशी मानसशास्त्राचे शिक्षक विध्यार्थ्यांना एक खेळ
खेळण्यास सांगतात.

सर्वजन उत्सुकतेने विचारतात
"कोणता खेळ सर?"

शिक्षक एका विध्यार्थ्याला
मदत करायला विनंती करतो.

संगीता नावाची एक
स्त्री पुढे येते. .

शिक्षक तिला फळ्यावर तिच्या आयुष्यातील सर्वात
महत्वाच्या अश्या ३० व्यक्तींची नावें लिहायला सांगतात.

संगीता तिच्या घरातील, नातेवाईकांची,  मित्र-मैत्रिणींची
आणि शेजाऱ्यांची मिळून अशी ३० नावें फळ्यावर लिहिते.

शिक्षकाने नंतर तिला त्यातील तीन अशी नावें पुसून
टाकण्यास सांगितली कि जी तिच्या
दृष्टीकोनातून तेवढी महत्वाची नाहीत.
संगीताने
आपल्या मित्रांची नावें पुसली.

आता शिक्षकाने
तिला ५ आणखीन नावें पुसण्यास सांगितली आणि
ह्या खेपेस तिला आपल्या शेजाऱ्यांची नावें
पुसावायास लागली.

हा सिलसिला असाच पुढे
चालू राहिला जोपर्यंत फळ्यावर फक्त चार नावें
पुसायची बाकी राहिली होती.

जी चार नावें संगीताच्या दृष्टीने सर्वात महत्वाची
ठरली ती होती - आई,वडील,नवरा आणि मुलगा.

संपूर्ण वर्ग आता निस्तब्ध झाला होता कारण
त्यांना कळून चुकले होते कि ह्यापुढचा खेळ
संगीताला फार कठीण जाणार आहे.

तिला आता
सर्वात कठीण असा निर्णय घेणे भाग पडणार आहे.

शिक्षकाने आता तिला तिच्यापुढील दोन नावें
पुसण्यास सांगितली.

मोठ्या नाईलाजाने आणि जड अंतःकरणाने तिने
आपल्या आई वडिलांची नावें पुसून टाकली. "

अजून एक
नांव पुसून टाक" शिक्षकाने फर्मावले.

संगीता आता
पूर्णपणे हवालदिल, निराश झाली होती.

थरथरत्या हाताने तिने मुलाचे नाव पुसले
आणि
ओक्साबोक्शी रडायला लागली.

शिक्षकाने संगीताला तिच्या जागेवर जाऊन बसायला सांगितले.

थोड्या वेळाने जेव्हा तिचे दु:ख
आवरले तेव्हा तिला विचारले कि आई, वडील वा
मुलगा ह्यापैकी एकाचे नाव तिने का नाही ठेवले

तिच्या जीवनातील सर्वात महत्वाची व्यक्ती
म्हणून नवऱ्याऐवजी, ती आई किंवा वडिलांचे नाव ठेवू
शकली असती

कारण त्यांनी तिला जन्म देऊन
लहानाचे मोठे केले होते किंवा ज्याला तिने जन्म
दिला अशा तिच्या मुलाचे नाव ती शेवटी ठेवू
शकली असती.

मग नवराच का तिच्या जीवनातील
सर्वात महत्वाची व्यक्ती तिला वाटली?

टाचणी पडली तरी आवाज येईल अशी स्मशान
शांतता वर्गात पसरली होती आणि सर्वजण आता
संगीता काय उत्तर देते ह्याकडे कान टवकारून वाट बघत
होते.

संगीता तिच्या जागेवरून उठून उभी राहिली
आणि सावकाश म्हणाली

"एक दिवस माझे आई-वडील
मला सोडून जातील. माझा मुलगा सुद्धा मला सोडून
जाईल त्याच्या शिक्षणासाठी, नोकरीसाठी,  लग्ना नंतर वा
तत्सम काही कारणांमुळे.

तेव्हा शेवटी माझ्याबरोबर
राहील तो माझा नवरा ज्याच्या बरोबर मी माझे
उभे आयुष्य व्यतीत केले आहे.

" सर्वानी उभे राहून
टाळ्यांच्या गडगडातात तिच्या उत्तराचे स्वागत केले.

आपण आपल्या जीवनात अनेक व्यक्तींना भेटतो, ते
आपल्या आयुष्यात येतात आणि जातात.

काहीजण थोड्या वेळापुरते आपल्या बरोबर असतात तर
काहीजण शेवटपर्यंत आपल्या बरोबर असतात.

तेव्हा आपल्या सर्व नात्यांचा आदर राखणे हे आपले
आद्य कर्तव्य आहे पण त्याच बरोबर आपल्याला आपल्या
कुठल्या नात्यांना प्राधान्य दिले पाहिजे हे सुद्धा
समजले पाहिजे.....                       🌝गोष्ट छान वाटली म्हणून पोस्ट केली.🌝

सुंदर प्रश्न आणि त्या प्रश्नाचे तितकेच अप्रतिम उत्तर...

प्रश्न : आयुष्य म्हणजे काय....?

उत्तर :- माणूस जेव्हा जन्माला येतो तेव्हा त्याला " नाव '' नसतं पण " श्वास '' असतो आणि ... ज्यावेळी तो मरतो तेव्हा फक्त "नांव'' असतं पण श्वास नसतो. 
" नाव '' आणि " " श्वास " यांच्या मधिल अंतर म्हणजेच " आयुष्य......😊

Tuesday, June 21, 2016

सर्पमित्र

नमस्कार .......
मित्रांनो आम्ही आपल्या नागपूर  मध्ये सर्पमित्र / प्राणी मित्र म्हणून काम करत आहोत.नाममात्र शुल्क (पेट्रोल चार्ज ) घेऊन ..जर आपल्या घरी किंवा घराच्या आजूबाजूला साप अथवा जंगली पशु आढळून आल्यास आम्हाला एक फोन करा . होईल तेवढ्या लवकर आम्ही त्या ठिकाणी पोहचून त्या प्राण्याला
(सापाला ) पकडलं जाईल.
फक्त तुमचा थोडा वेळ जाईल. पण एक जिव वाचल्याचे
पुण्य व समाधान नक्की मिळेल.
Amol Kothe 8888344188
Nitish Bhandakkar 9021836524
Pankaj Badule 9665880878
Pritam Karonde 8055070699
Akash Sonkule 9561360771

Shrikant uke  986003212
(Ajni area)

Swapnil bodhane  9923891230, 8855072136
( Besa, manewada, pipla,  hudkeshwar )

Vishvjeet uke  9890522660
( Mahal, Gandhibag)

Shrikant Ambarte  9226836199
( Dighori, Bahadura phata,umred  road)

Ashish khade  9325101593
( Medical, sakkardara,Nandanvan)

Sachin zode  9765859686
(Khapri, sonegoan, chinchbhavan,wardha road )

Ram sagar 7058244949
(kharbi, pardi,Bhandara road)

Vishal Dambhare  9326408103
( Itwari, shantinagar)

Kunal jarviya 07385328987
(civil line, Ambazari, Seminari hill)

Sameer Tumbde  9730677775
(Police line takli,Mankapur, koradi )

Ashish Rahekawad  8625880422
(Manish nagar, jaitala,)

Roshan raut  9673890389
(Ganeshpeth, Cotton market )

Sachin kakde : 8055042496
(beltarodi, Panjari goan)

NGO   ( Help for animal Nagpur)

Aniket kherkar  8087377269 ( Hingna t point, Trimurti nagar )

Sharad chowdhari  7875999054
( Shankarpur, Wedha goan , Somalwada)

Sharad s Madhait ( Balu Bhau)
9423600600
( bhiwapur road, Umred)

Abhinandan Tamhankar
8087229773

"कृपया हा मेसेज वेगवेगळ्या ग्रुप वर पाठवा कोणाला वेळेला उपयोगी पडेल व कितीतरी वन्य जीव वाचतील.
साप मारण्या पेक्षा सर्पमित्राला एक फोन करा. "
"जनहितार्थ "
वन्यजिव रक्षक
🐢🕊🐌🐊

Sunday, June 19, 2016

ATM

♏ *प्रत्येक ATM धारकाला असते 5 लाखांचे विमा संरक्षण* ♏

✍🏻  माहिती सेवा ✍🏻

*पुणे*: आजकाल प्रत्येकाकडेच कोणत्या ना कोणत्या बँकेचे एटीएम कार्ड असते. पण तुम्हाला हे माहित आहे का ? तुम्हाला तुमच्या एटीएम कार्डमुळे 5 लाखांचे विमा संरक्षणदेखील मिळालं आहे. कोणतीही बँक तुम्हाला ही माहिती देणार नाही. पण वास्तविक, बँकेने तुम्हाला तुमच्या एटीएम कार्डसोबत 25 हजार ते 5 लाखांचा विमा उतरवलेला असतो. ही योजना गेली अनेक वर्षांपासून सुरू आहे, पण 90 ते 95 टक्के एटीएमधारकांना याची माहिती देखील नाही.

या योजनेनुसार, जर तुम्हाला एखाद्या अपघातात अपंगत्व आले, किंवा तुमचा मृत्यू झाला तर बँकेला तुम्हाला विविध नियमांनुसार नुकसान भरपाई द्यावी लागते. विशेष म्हणजे, यासाठी तुम्हाला सुरुवातीपासून कोणताही हप्ता द्यावा लागत नाही. पण याची माहिती तुम्हाला तुमची बँक कधीही देत नाह

*किती मिळते नुकसान भरपाई ?*

जर तुमच्याकडे कोणत्याही बँकेचे एटीएम कार्ड आहे, तर त्या बँकेकडून तुम्हाला 1 लाखांचं अपघाती विमा संरक्षण मिळते. तसेच जर तुमच्याकडे मास्टर कार्ड असेल तर बँक तुम्हाला 2 लाखांचा अपघात विमा देते. याशिवाय एखाद्या दुर्घटनेत तुम्हला तुमचा एखादा पाय किंवा हात गमवावा लागला ्न तर बँकेकडून तुम्हाला 50 हजार रुपयांची नुकसान भरपाई मिळते. तसेच तुम्हाला पूर्ण अपंगत्व आल्यास बँकेकडून तुम्हाला एक लाख नुकसान भरपाई मिळते.

*एटीएमच्या प्रकारानुसार विमा कवच*

मास्टर कार्डधारकांना 50 हजारांचं, तर क्लासिक एटीएम कार्डधारकांना 1 लाखांचे विमा कवच मिळतं. तसेच सर्व वीज कार्डधारकांना दोन लाख रूपयांचे तर मास्टर मित्र कार्डधारकांना 25 हजारांचे विमा संरक्षण असतं. या शिवाय प्लॅटिनम कार्डला दोन लाख, तर मास्टर प्लॅटिनम कार्डधारकांना 5 लाखांचे विमा संरक्षण असतं.

*आपल्या हक्काविषयी जागृक व्हा!*

त्यामुळे तुम्ही तुमच्या बँकेशी तत्काळ संपर्क साधून तुमच्या एटीएमविषयी माहिती जाणून घ्या! आणि जर बँक नकार देत असेल, तर बँक अधिकाऱ्यांना सरकारकडून माहिती उपलब्ध असल्याची माहिती द्या. जर एखाद्या एटीएमधारकाचा अपघाती मृत्यू झाला असल्यास बँकेकडून नुकसान भरपाईची तत्काळ मागणी करा. बँक जर नकार देत असेल, तर तुम्ही बँकेविरोधात ग्राहक न्यायालयात दाद मागू शकता.

सर्वसाधारणत: तुम्हाला तुमच्या अधिकारांविषयी माहिती नसल्याने बँक या अपघाती विम्यांचा परतावा देत नाही. त्यामुळे तुम्ही तुमच्या अधिकारांविषयी जागृक व्हा !

Send to all other group plz.

ATM

♏ *प्रत्येक ATM धारकाला असते 5 लाखांचे विमा संरक्षण* ♏

✍🏻  माहिती सेवा ✍🏻

*पुणे*: आजकाल प्रत्येकाकडेच कोणत्या ना कोणत्या बँकेचे एटीएम कार्ड असते. पण तुम्हाला हे माहित आहे का ? तुम्हाला तुमच्या एटीएम कार्डमुळे 5 लाखांचे विमा संरक्षणदेखील मिळालं आहे. कोणतीही बँक तुम्हाला ही माहिती देणार नाही. पण वास्तविक, बँकेने तुम्हाला तुमच्या एटीएम कार्डसोबत 25 हजार ते 5 लाखांचा विमा उतरवलेला असतो. ही योजना गेली अनेक वर्षांपासून सुरू आहे, पण 90 ते 95 टक्के एटीएमधारकांना याची माहिती देखील नाही.

या योजनेनुसार, जर तुम्हाला एखाद्या अपघातात अपंगत्व आले, किंवा तुमचा मृत्यू झाला तर बँकेला तुम्हाला विविध नियमांनुसार नुकसान भरपाई द्यावी लागते. विशेष म्हणजे, यासाठी तुम्हाला सुरुवातीपासून कोणताही हप्ता द्यावा लागत नाही. पण याची माहिती तुम्हाला तुमची बँक कधीही देत नाह

*किती मिळते नुकसान भरपाई ?*

जर तुमच्याकडे कोणत्याही बँकेचे एटीएम कार्ड आहे, तर त्या बँकेकडून तुम्हाला 1 लाखांचं अपघाती विमा संरक्षण मिळते. तसेच जर तुमच्याकडे मास्टर कार्ड असेल तर बँक तुम्हाला 2 लाखांचा अपघात विमा देते. याशिवाय एखाद्या दुर्घटनेत तुम्हला तुमचा एखादा पाय किंवा हात गमवावा लागला ्न तर बँकेकडून तुम्हाला 50 हजार रुपयांची नुकसान भरपाई मिळते. तसेच तुम्हाला पूर्ण अपंगत्व आल्यास बँकेकडून तुम्हाला एक लाख नुकसान भरपाई मिळते.

*एटीएमच्या प्रकारानुसार विमा कवच*

मास्टर कार्डधारकांना 50 हजारांचं, तर क्लासिक एटीएम कार्डधारकांना 1 लाखांचे विमा कवच मिळतं. तसेच सर्व वीज कार्डधारकांना दोन लाख रूपयांचे तर मास्टर मित्र कार्डधारकांना 25 हजारांचे विमा संरक्षण असतं. या शिवाय प्लॅटिनम कार्डला दोन लाख, तर मास्टर प्लॅटिनम कार्डधारकांना 5 लाखांचे विमा संरक्षण असतं.

*आपल्या हक्काविषयी जागृक व्हा!*

त्यामुळे तुम्ही तुमच्या बँकेशी तत्काळ संपर्क साधून तुमच्या एटीएमविषयी माहिती जाणून घ्या! आणि जर बँक नकार देत असेल, तर बँक अधिकाऱ्यांना सरकारकडून माहिती उपलब्ध असल्याची माहिती द्या. जर एखाद्या एटीएमधारकाचा अपघाती मृत्यू झाला असल्यास बँकेकडून नुकसान भरपाईची तत्काळ मागणी करा. बँक जर नकार देत असेल, तर तुम्ही बँकेविरोधात ग्राहक न्यायालयात दाद मागू शकता.

सर्वसाधारणत: तुम्हाला तुमच्या अधिकारांविषयी माहिती नसल्याने बँक या अपघाती विम्यांचा परतावा देत नाही. त्यामुळे तुम्ही तुमच्या अधिकारांविषयी जागृक व्हा !

Send to all other group plz.

Saturday, June 18, 2016

चोर और राजा (लोक कथा)

चोर और राजा (लोक कथा)
किसी जमाने में एक चोर था। वह बड़ा ही चतुर था। लोगों का कहना था कि वह आदमी की आंखों का काजल तक उड़ा सकता था। एक दिन उस चोर ने सोचा कि जबतक वह राजधानी में नहीं जाएगा और अपना करतब नहीं दिखाएगा, तब तक चोरों के बीच उसकी धाक नहीं जमेगी। यह सोचकर वह राजधानी की ओर रवाना हुआ और वहां पहुंचकर उसने यह देखने के लिए नगर का चक्कर लगाया कि कहां क्या कर सकता है।

उसने तय कि राजा के महल से अपना काम शुरू करेगा। राजा ने रात दिन महल की रखवाली के लिए बहुतसे सिपाही तैनात कर रखे थे। बिना पकड़े गये परिन्दा भी महल में नहीं घुस सकता था। महल में एक बहुत बड़ी घड़ी लगी थी, जो दिन रात का समय बताने के लिए घंटे बजाती रहती थी।

Image : Religion.Bhaskar.com
चोर ने लोहे की कुछ कीलें इकट्ठी कीं ओर जब रात को घड़ी ने बारह बजाये तो घंटे की हर आवाज के साथ वह महल की दीवार में एक-एक कील ठोकता गया। इस तरह बिना शोर किये उसने दीवार में बारह कीलें लगा दीं, फिर उन्हें पकड पकडकर वह ऊपर चढ़ गया और महल में दाखिल हो गया। इसके बाद वह खजाने में गया और वहां से बहुत से हीरे चुरा लाया।

अगले दिन जब चोरी का पता लगा तो मंत्रियों ने राजा को इसकी खबर दी। राजा बडा हैरान और नाराज हुआ। उसने मंत्रियों को आज्ञा दी कि शहर की सड़कों पर गश्त करने के लिए सिपाहियों की संख्या दूनी कर दी जाये और अगर रात के समय किसी को भी घूमते हुए पाया जाये तो उसे चोर समझकर गिरफ्तार कर लिया जाये।

जिस समय दरबार में यह ऐलान हो रहा था, एक नागरिक के भेष में चोर मौजूद था। उसे सारी योजना की एक बात का पता चल गया। उसे फौरन यह भी मालूम हो गया कि कौन से छब्बीस सिपाही शहर में गश्त के लिए चुने गये हैं। वह सफाई से घर गया और साधु का बाना धारण करके उन छब्बीसों सिपाहियों की बीवियों से जाकर मिला। उनमें से हरेक इस बात के लिए उत्सुक थी कि उसकी पति ही चोर को पकडे ओर राजा से इनाम ले।

एक-एक करके चोर उन सबके पास गया ओर उनके हाथ देख देखकर बताया कि वह रात उसके लिए बडी शुभ है। उसके पति की पोशाक में चोर उसके घर आयेगा; लेकिन, देखो, चोर की अपने घर के अंदर मत आने देना, नहीं तो वह तुम्हें दबा लेगा। घर के सारे दरवाजे बंद कर लेना और भले ही वह पति की आवाज में बोलता सुनाई दे, उसके ऊपर जलता कोयला फेंकना। इसका नतीजा यह होगा कि चोर पकड में आ जायेगा।

सारी स्त्रियां रात को चोर के आगमन के लिए तैयार हो गईं। अपने पतियों को उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी। इस बीच पति अपनी गश्त पर चले गये और सवेरे चार बजे तक पहरा देते रहे। हालांकि अभी अंधेरा था, लेकिन उन्हें उस समय तक इधर उधर कोई भी दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने सोचा कि उस रात को चोर नहीं आयेगा, यह सोचकर उन्होंने अपने घर चले जाने का फैसला किया। ज्योंही वे घर पहुंचे, स्त्रियों को संदेह हुआ और उन्होंने चोर की बताई कार्रवाई शुरू कर दी।

फल वह हुआ कि सिपाही जल गये ओर बडी मुश्किल से अपनी स्त्रियों को विश्वास दिला पाये कि वे ही उनके असली पति हैं और उनके लिए दरवाजा खोल दिया जाये। सारे पतियों के जल जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दूसरे दिन राजा दरबार में आया तो उसे सारा हाल सुनाया गया। सुनकर राजा बहुत चिंतित हुआ और उसने कोतवाल को आदेश दिया कि वह स्वयं जाकर चोर पकड़े।

उस रात कोतवाल ने तैयार होकर शहर का पहरा देना शुरू किया। जब वह एक गली में जा रहा रहा था, चोर ने उसे देख कर कहा, “मैं चोर हूं।″ कोतवाल समझा कि कोई मजाक कर रहा है। उसने कहा, ″मजाक छाड़ो ओर अगर तुम चोर हो तो मेरे साथ आओ। मैं तुम्हें काठ में डाल दूंगा।″ चोर बोला, ″ठीक है। इससे मेरा क्या बिगड़ेगा!″ और वह कोतवाल के साथ काठ डालने की जगह पर पहुंचा।

वहां जाकर चोर ने कहा, ″कोतवाल साहब, इस काठ को आप इस्तेमाल कैसे किया करते हैं, मेहरबानी करके मुझे समझा दीजिए।″ कोतवाल ने कहा, तुम्हारा क्या भरोसा! मैं तुम्हें बताऊं और तुम भाग जाओ तो ?″ चोर बोला, ″आपके बिना कहे मैंने अपने को आपके हवाले कर दिया है। मैं भाग क्यों जाऊंगा?″ कोतवाल उसे यह दिखाने के लिए राजी हो गया कि काठ कैसे डाला जाता है। ज्यों ही उसने अपने हाथ-पैर उसमें डाले कि चोर ने झट चाबी घुमाकर काठ का ताला बंद कर दिया और कोतवाल को राम-राम करके चल दिया।

जाड़े की रात थी। दिन निकलते-निकलते कोतवाल मारे सर्दी के अधमरा हो गया। सवेरे जब सिपाही बाहर आने लगे तो उन्होंने देखा कि कोतवाल काठ में फंसे पड़े हैं। उन्होंने उनको उसमें से निकाला और अस्पताल ले गये।

अगले दिन जब दरबार लगा तो राजा को रात का सारा किस्सा सुनाया गया। राजा इतना हैरान हुआ कि उसने उस रात चोर की निगरानी स्वयं करने का निश्चय किया। चोर उस समय दरबार में मौजूद था और सारी बातों को सुन रहा था। रात होने पर उसने साधु का भेष बनाया और नगर
किसी जमाने में एक चोर था। वह बड़ा ही चतुर था। लोगों का कहना था कि वह आदमी की आंखों का काजल तक उड़ा सकता था। एक दिन उस चोर ने सोचा कि जबतक वह राजधानी में नहीं जाएगा और अपना करतब नहीं दिखाएगा, तब तक चोरों के बीच उसकी धाक नहीं जमेगी। यह सोचकर वह राजधानी की ओर रवाना हुआ और वहां पहुंचकर उसने यह देखने के लिए नगर का चक्कर लगाया कि कहां क्या कर सकता है।

उसने तय कि राजा के महल से अपना काम शुरू करेगा। राजा ने रात दिन महल की रखवाली के लिए बहुतसे सिपाही तैनात कर रखे थे। बिना पकड़े गये परिन्दा भी महल में नहीं घुस सकता था। महल में एक बहुत बड़ी घड़ी लगी थी, जो दिन रात का समय बताने के लिए घंटे बजाती रहती थी।

Image : Religion.Bhaskar.com
चोर ने लोहे की कुछ कीलें इकट्ठी कीं ओर जब रात को घड़ी ने बारह बजाये तो घंटे की हर आवाज के साथ वह महल की दीवार में एक-एक कील ठोकता गया। इस तरह बिना शोर किये उसने दीवार में बारह कीलें लगा दीं, फिर उन्हें पकड पकडकर वह ऊपर चढ़ गया और महल में दाखिल हो गया। इसके बाद वह खजाने में गया और वहां से बहुत से हीरे चुरा लाया।

अगले दिन जब चोरी का पता लगा तो मंत्रियों ने राजा को इसकी खबर दी। राजा बडा हैरान और नाराज हुआ। उसने मंत्रियों को आज्ञा दी कि शहर की सड़कों पर गश्त करने के लिए सिपाहियों की संख्या दूनी कर दी जाये और अगर रात के समय किसी को भी घूमते हुए पाया जाये तो उसे चोर समझकर गिरफ्तार कर लिया जाये।

जिस समय दरबार में यह ऐलान हो रहा था, एक नागरिक के भेष में चोर मौजूद था। उसे सारी योजना की एक बात का पता चल गया। उसे फौरन यह भी मालूम हो गया कि कौन से छब्बीस सिपाही शहर में गश्त के लिए चुने गये हैं। वह सफाई से घर गया और साधु का बाना धारण करके उन छब्बीसों सिपाहियों की बीवियों से जाकर मिला। उनमें से हरेक इस बात के लिए उत्सुक थी कि उसकी पति ही चोर को पकडे ओर राजा से इनाम ले।

एक-एक करके चोर उन सबके पास गया ओर उनके हाथ देख देखकर बताया कि वह रात उसके लिए बडी शुभ है। उसके पति की पोशाक में चोर उसके घर आयेगा; लेकिन, देखो, चोर की अपने घर के अंदर मत आने देना, नहीं तो वह तुम्हें दबा लेगा। घर के सारे दरवाजे बंद कर लेना और भले ही वह पति की आवाज में बोलता सुनाई दे, उसके ऊपर जलता कोयला फेंकना। इसका नतीजा यह होगा कि चोर पकड में आ जायेगा।

सारी स्त्रियां रात को चोर के आगमन के लिए तैयार हो गईं। अपने पतियों को उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी। इस बीच पति अपनी गश्त पर चले गये और सवेरे चार बजे तक पहरा देते रहे। हालांकि अभी अंधेरा था, लेकिन उन्हें उस समय तक इधर उधर कोई भी दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने सोचा कि उस रात को चोर नहीं आयेगा, यह सोचकर उन्होंने अपने घर चले जाने का फैसला किया। ज्योंही वे घर पहुंचे, स्त्रियों को संदेह हुआ और उन्होंने चोर की बताई कार्रवाई शुरू कर दी।

फल वह हुआ कि सिपाही जल गये ओर बडी मुश्किल से अपनी स्त्रियों को विश्वास दिला पाये कि वे ही उनके असली पति हैं और उनके लिए दरवाजा खोल दिया जाये। सारे पतियों के जल जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दूसरे दिन राजा दरबार में आया तो उसे सारा हाल सुनाया गया। सुनकर राजा बहुत चिंतित हुआ और उसने कोतवाल को आदेश दिया कि वह स्वयं जाकर चोर पकड़े।

उस रात कोतवाल ने तैयार होकर शहर का पहरा देना शुरू किया। जब वह एक गली में जा रहा रहा था, चोर ने उसे देख कर कहा, “मैं चोर हूं।″ कोतवाल समझा कि कोई मजाक कर रहा है। उसने कहा, ″मजाक छाड़ो ओर अगर तुम चोर हो तो मेरे साथ आओ। मैं तुम्हें काठ में डाल दूंगा।″ चोर बोला, ″ठीक है। इससे मेरा क्या बिगड़ेगा!″ और वह कोतवाल के साथ काठ डालने की जगह पर पहुंचा।

वहां जाकर चोर ने कहा, ″कोतवाल साहब, इस काठ को आप इस्तेमाल कैसे किया करते हैं, मेहरबानी करके मुझे समझा दीजिए।″ कोतवाल ने कहा, तुम्हारा क्या भरोसा! मैं तुम्हें बताऊं और तुम भाग जाओ तो ?″ चोर बोला, ″आपके बिना कहे मैंने अपने को आपके हवाले कर दिया है। मैं भाग क्यों जाऊंगा?″ कोतवाल उसे यह दिखाने के लिए राजी हो गया कि काठ कैसे डाला जाता है। ज्यों ही उसने अपने हाथ-पैर उसमें डाले कि चोर ने झट चाबी घुमाकर काठ का ताला बंद कर दिया और कोतवाल को राम-राम करके चल दिया।

जाड़े की रात थी। दिन निकलते-निकलते कोतवाल मारे सर्दी के अधमरा हो गया। सवेरे जब सिपाही बाहर आने लगे तो उन्होंने देखा कि कोतवाल काठ में फंसे पड़े हैं। उन्होंने उनको उसमें से निकाला और अस्पताल ले गये।

अगले दिन जब दरबार लगा तो राजा को रात का सारा किस्सा सुनाया गया। राजा इतना हैरान हुआ कि उसने उस रात चोर की निगरानी स्वयं करने का निश्चय किया। चोर उस समय दरबार में मौजूद था और सारी बातों को सुन रहा था। रात होने पर उसने साधु का भेष बनाया और नगर