Sunday, March 4, 2018

350 रोगों को अकेले ही जड़ से मिटाने की ताकत है इस स्पेशल ज्यूस में...

350 रोगों को अकेले ही जड़ से मिटाने की ताकत है इस स्पेशल ज्यूस में...
Heraldspot
फल के ज्यूस की ताकत तो सभी जानते हैं कि लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ज्यूस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक साथ अनगिनत रोगों को एक साथ दूर करने की क्षमता है।  जी हां, गेहूं की पौध को ज्वारा कहते हैं।

इस प्रकृति में कुछ ऐसी भी चीजें मौजूद हैं, जिनके चमत्कारिक प्रभाव के बारे में हम सब नहीं जानते हैं। फल के ज्यूस की ताकत तो सभी जानते हैं कि लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ज्यूस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक साथ अनगिनत रोगों को एक साथ दूर करने की क्षमता है।
जी हां, गेहूं की पौध को ज्वारा कहते हैं। जमीन में गेहूं बोने के बाद 7—8 दिन के बीच जो पौध निकलते हैं उन्हें गेहूं का ज्‍वारा कहा जाता है। इसे अंगेजी में Wheat Grass भी कहते हैं। इसके ज्यूस को संजीवनी बूटी कहा गया है। गेहूं के ज्‍वारे में क्लोरोफिल, आयोडीन, सेलेनियम, आयरन और विटामिन A, B2, C और E की प्रचुर मात्रा पाई जाती है।
मोटापे से छुटकारा
गेहूं के ज्वारे में फाइबर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। इस ज्यूस के सेवन से बॉडी का मेटाबॉलिज्‍म ठीक रहता है। गेहूं के ज्वारे के जूस में क्लोरोफिल पाया जाता जो बॉडी को टॉक्सिक फ्री करता है। यही नहीं गेहूं का ज्वारा रक्त में आॅक्सीजन की मात्रा बनाए रखता है।
मुंह की बदबू से निजात
अगर आपके मुंह से बदबू नहीं जाती है तो गेहूं के ज्वारे के रस से कुल्ला करें। ऐसा करने से मसूड़ों से खून का आना, बदबू और दांतों की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है।

कब्ज
अगर आपको उल्टी जैसा महसूस हो रहा है तो गेहूं के रस का एक घूंट पी लें। इससे आपको राहत मिलेगी। यही नहीं ज्वारे का रस कब्ज से भी छुटकारा दिलाता है।
एंटी एजिंग
गेहूं के ज्‍वारे में एंटी एजिंग क्वालिटी होती है जिससे चेहरे पर झुर्रियां नहीं आतीं हैं। ज्‍वारे में पाए जाने वाले क्‍लोरोफिल से त्‍वचा पर बुढ़ापे का असर नहीं​ पड़ता है।

ब्लड प्रेशर
गेहूं के ज्‍वारे का रस ब्लड में मौजूद रक्त कोशिकाओं को बढ़ाता है। इसके पीने ब्लड प्रेशर एक दम से नियंत्रित हो जाता है। हार्ट अटैक का खतरा भी दूर हो जाता है।
पाचन तंत्र
गेहूं के ज्‍वारे के रस में जादुई ताकत होती है। आपको बता दें कि पेट की समस्या के लिए यह रस रामबाण इलाज है। इस रस से पेट में एसिड की समस्या नहीं होती है।
जोड़ों के दर्द से राहत
जोड़ों के दर्द पर ज्वारे के रस में कपड़ा भिगकर दर्द वाली जगह पर बांधने से भी राहत मिलती है। रोजाना आधा गिलास इस रस का सेवन आपको दुरुस्‍त बनाए रखेगा ।
बालों को बनाए स्वस्थ्य
ज्‍वारे का रस बालों की सभी समस्‍याओं के लिए वन स्टॉप सॉल्‍यूशन है। इस रस को रूई से बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद अपने बालों का अच्छी तरह से धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने पर बालों में रूसी, रूखापन, झड़ने-गिरने की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही बाल घने और मजबूत बन जाएंगे।

No comments:

Post a Comment