नाभि में छिपा है सुंदर त्वचा का राज, अपनाएं ये टिप्स
Dabang Dunia 21 Apr. 2017 15:22
वैसे तो महिलाओं की सुंदरता को नाभि ओर बढा देती हैं। नाभि से भी महिलाएं सुंदर नजर आती हैं। बैली बटन यानि पेट की नाभि हमारे शरीर का बेहद दिलचस्प भाग है।
इसका सीधा संबंध हमारे चेहरे से होता है, इसलिए आप अपनी किचन में मौजूद अलग-अलग तरह के तेलों को नाभि पर लगाकर त्वचा से जुड़ी काफी परेशानियों से राहत पा सकते हैं।
सरसों का तेल
फटे होठों से परेशान हैं तो रोजाना नहाने के बाद नाभि पर सरसों का तेल लगाएं। इससे होंठ नर्म और मुलायम हो जाएंगे।
बादाम का तेल
मौसम में बदलाव के कारण त्वचा की रंगत खराब हो गई है तो रोजाना नाभि पर बादाम का तेल लगाएं। इससे त्वचा पर चमक आ जाएगी।
नीम का तेल
मुहांसो से परेशान हैं तो नाभि पर रोजाना नीम का तेल लगाएं। रोजाना इस तेल के इस्तेमाल से चेहरे के मुंहासे साफ हो जाएंगे।
मक्खन
गाय के दूध से बना मक्खन नाभि पर लगाने से त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है।
नारियल और जैतून का तेल
नाभि पर नारियल और जैतून के तेल रोजाना लगाने से प्रजनन शक्ति बढ़ती है।
No comments:
Post a Comment