Wednesday, October 18, 2017

बड़ी से बड़ी तांत्रिक विद्या को नष्ट करता है ये उपाये

बड़ी से बड़ी तांत्रिक विद्या को नष्ट करता है ये उपाये

हिन्दू धर्म में तंत्र-मंत्र का विशेष महत्व माना गया है। ज्योतिषशास्त्र में भी तंत्र-मंत्र को माना है। दुनिया मे हर चीज का कोई न कोई महत्व होता है। हर चीज मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है। अंतरिक्ष में विराजमान हर ग्रह मानव जीवन को प्रभावित करता है इन्ही ग्रहों से मानव के जीवन में अच्छा या फिर बुरा समय आता है। आमतौर पर लोग अपने जीवन में आये इस तरह के बदलावों को समझ नहीं पाते हैं और इसलिए वह इन सब परेशानियों का उपाए भी नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको इससे जुड़ी ही कुछ बातों से अवगत कराने जा रहे है जिन्हे आप भी समझ कर इनका उपाए कर सकते हैं।
शनिवार के दिन पाँच पीपल के पत्ते और आठ पान के पत्ते लें और उसे एक धागे में पिरोकर अपने दुकान या ऑफिस के बाहर बाँध दें। यह काम हर शनिवार को करें। ऐसा करनें से आपको हर प्रकार की तांत्रिक क्रिया से मुक्ति मिल जाएगी और कुछ ही दिनों में धंधा दुगुनी गति से चलनें लगेगा।
सात शनिवार तक लगातार एक नारियल को बहते हुए पानी में प्रवाहित करें। नारियल प्रवाहित करनें के साथ “ॐ रामदूताय नमः” मंत्र का जाप भी करें। ऐसा करनें से राम भक्त हनुमान के साथ-साथ शनिदेव की भी कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति या गरीब को जूते-चप्पल दान करें। ऐसा करनें से शनिदेव प्रसन्न होकर आपके जीवन के कष्टों को दूर करते हैं।
सुबह के समय जब भी नींद खुले, सबसे पहले अपनी हथेलियों को तीन बार चूमें। इसके बाद ही अपने दिन की शुरुआत करें। यह उपाय इस शनिवार से ही शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में लाभ दिखना शुरू हो जायेगा।

Sunday, October 15, 2017

5 चौपाइयां, इन्हें बोलने से दूर होती हैं हर तरह की परेशानियां

5 चौपाइयां, इन्हें बोलने से दूर होती हैं हर तरह की परेशानियां

हनुमानजी को कलियुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है। हनुमान चालीसा की कुछ चौपाइयां ऐसी हैं जिनका जाप यदि नियमित रूप से 108 बार किया जाए तो जीवन से हर तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसी ही चौपाईयों को …

विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।।

यदि किसी व्यक्ति को विद्या और धन चाहिए तो इन पंक्तियों के जप से हनुमान जी का आशीर्वाद मिल जाता है। रोजाना 108 बार जाप करने से व्यक्ति का पैसों से जुड़ा दुख दूर हो जाता है।

भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे।।

जीवन में ऐसा कई बार होता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कामों में रुकावट आती हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो यहां बताई चौपाई का108 बार जाप करें, लाभ होगा।

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।।

इस चौपाई का निरंतर जाप उस व्यक्ति को करना चाहिए जिसे किसी का डर सताता हो। इस चौपाइ को रोजाना 108 बार बोलने से हर तरह के डर से मुक्ति मिलती है।

नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

यदि कोई व्यक्ति बीमारियों से घिरा रहता है, अनेक इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नही हो पा रहा, तो उसे इस चौपाई का जाप करना चाहिए। इस चौपाइ का जप निरंतर सुबह-शाम 108 बार करना चाहिए।

अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता ||
यह चौपाइ व्यक्ति को समस्याओं से लड़ने की शक्ति देती है। यदि किसी को भी जीवन में शक्तियों को पाना हो तो रोज, ब्रह्म मुहूर्त में आधा घंटा इन पंक्तियों का जाप करे, लाभ मिलेगा।

Saturday, October 14, 2017

मच्छर भगाने के दो ऐसे तरीके जिसे आप जानकर कंपनी की मॉस्किटो लिक्विड लेना छोड़ देंगे

मच्छर भगाने के दो ऐसे तरीके जिसे आप जानकर कंपनी की मॉस्किटो लिक्विड लेना छोड़ देंगे
13 Oct. 2017
 
News Mania
Followers 1448
Follow
हमारी दुनिया में बहुत से छोटे-बड़े जीव है जिनमे से बहुत से जीवों के बारे में हम नहीं जानते लेकिन फिर भी वे हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते है. इन्ही में से एक है मच्छर जिसे हम सभी बहुत अच्छी तरह जानते है और जिसका घर में होना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदेह होता है. सर्दियों के मौसम में इनका इतना प्रकोप देखने को नहीं मिलता लेकिन मौसम में गर्माहट आने के साथ-साथ घर में इनकी तादाद भी बढ़ने लगती है. मच्छर मनुष्य जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा है. मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि जैसी खतरनाक बिमारियों का करना मच्छर ही होते है. इसके साथ ही त्वचा पर आये विभिन्न तरह के निशान और लालिमा भी इन मच्छरो के काटने से आती है. गर्मियों के अलावा बरसात के मौसम में भी मच्छरों का आतंक देखने को मिलता है. अधिकतर मच्छर ज्यादा आद्रता वाले क्षेत्रो में पनपते है. जो दुनिया में फैली बहुत सी बिमारियों का कारण भी होते है. ऐसे में खुद को मच्छरो से बचाना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे तो बाज़ार में ढेरों उत्पाद मौजूद है जिनकी मदद से इन मच्छरो से पीछा छुड़ाया जा सकता है. लेकिन उन सभी के निर्माण में कई तरह के रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है. जो आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव भी डाल सकते है. ऐसे में करें तो क्या?

अक्टूबर-नवंबर का महीना मच्छरों के पनपने के लिए बहुत मुफीद होता है। इस समय न तो ज्यादा गर्मी पड़ती है और न ही ज्यादा ठंड। ऐसे में मच्छरों काफी तेजी से फैलते हैं। इस वजह से डेंगू और चिनकगुनिया जैसी बीमारियां भी इन महीनों में अधिक होती है। हम आपको बताने जा रहे हैं मच्छर भगाने के ऐसे देसी तरीके जिनके आगे महंगी मशीनें, टिकिया और क्वाइल फेल हैं।

क्या आप जानते है कि मच्छर भगाने वाली एक क्वायल 100 सिगरेट के बराबर नुकसान करता है तो सावधान रहिए मच्छर भगाने का सबसे सस्ता, टिकाऊ, आसान और देसी तरीका अपनायें इससे आपको पैसे और स्वास्थ दोनों की बचत होगी

नीम का तेल और कपूर :- सबसे पहले आप किसी भी कंपनी की केमिकल वाली खाली रीफिल घर में तलाशें ये आपको आपके घर में मिल जायेगी या फिर अपने पडोसी से खाली रिफिल ले ले अब बाजार से आपको दो चीज लानी है एक तो नीम का तेल और दूसरा कपूर फिर खाली रिफिल में आप नीम का तेल डाले और थोड़ा सा कपूर भी डाल दे और रिफिल को मशीन में लगा दे पूरी रात मच्छर नही आयेगे

कपूर (कैंफोर) : कपूर (कर्पूर) या कैंफोर प्राकृतिक मोस्किटो रिपैलेंट है। घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें और थोड़ा कपूर जला दें। कुछ देर तक खिड़की-दरवाजे बंद ही रहने दें और कपूर का धुआं घर के हर कोने में फैलने दें। आप पाएंगे कि सभी मच्छर छू मंतर हो गए। आप चाहें तो कपूर के बॉल भी घर में अलग-अलग जगह पर रख सकते हैं। इसकी महक मच्छरों को पसंद नहीं है। वे भाग जाएंगे।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक करें और फॉलो करें

Thursday, October 12, 2017

केवल यह चीज किन्नर से मांग ले, नहीं रहेगी कभी पैसों की कमी

हर कोई चाहता है कि महंगी गाडी, ख़ुद के मकान- दुकान का सपना हर कोई संजोता है, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो अपने सपनों को साकार कर पाते हैं। यहाँ तक कि, जीवन की परेशानियों इतनी बढ़ जाती है कि आपका पर्स तक खाली हो जाता है, और इंसान तंगहाली से गुजरने लगता है। केवल अंजान किन्नर से यह चीज मांगने और देने से आपकी किस्मत संवर सकती है। आपको पैसों की कभी कोई कभी नहीं रहेगी।
कहते हैं कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है और इतना ही नहीं इनकी दुआएं व्यक्ति को किसी भी तरह की विपत्ति से बचा लेती है। इसीलिए माना गया है कि अगर आपको पैसे से संबंधित परेशानी है तो आप किसी भी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देगा तो आप उसे एक हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी समस्याप दूर हो जाती है।
शास्त्रों के अनुसार पैसों से संबंधित समस्या में मां लक्ष्मीप की पूजा करनी भी आवश्याक होती है। माना गया है कि चावल शुक्र ग्रह से संबंधित अनाज है यही कारण है कि किसी भी पूजा-पाठ के दौरान देवी-देवताओं को तिलक करने के बाद चावल भी चढ़ाए जाते हैं। लक्ष्मी पूजा के दौरान चढ़ाए गए चावल बहुत ही विशेष होते हैं। मां लक्ष्मी को चढाए गए चावलों के 21 दाने एक कागज की पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख लें। इससे आपको शुक्र ग्रह तथा माता लक्ष्मी से संबंधित सकारात्मचक फल प्राप्त होंगे।
माना जाता है कि पीपल के पत्ते में भगवान विष्णु का वास होता है इसलिए एक पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर पवित्र कर लें। अब इस पर केसर से श्री लिखें और इसे अपने पर्स चुपचाप ऐसी जगह रखें जहां किसी की भी नजर न पड़ें । नियमित अंतराल पर यह पत्ता बदलते रहें। अपने पर्स और चाबी को कभी भी टेबल पर नहीं रखना चाहिए कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में पैसों की तंगी हो जाती है इसलिए इसे किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। ये सुरक्षा की दृष्टि से तो सही होता ही है तथा शास्त्रों के अनुसार भी सही रहता है।
अपने किसी गुरु को मानने वाले लोग पर्स में अपने गुरु की फोटो रख सकते हैं। गुरु की तस्वीर पर्स में होने से आपको धन से संबंधित परेशानियां नहीं होंगी। माना जाता है कि गुरु की तस्वीर पर्स में होने से आप खराब समय में भी राहत और आध्यात्मिक शांति महसूस करेंगे। गुरु की तस्वीर पर्स में होने से आपको धन से संबंधित परेशानियां नहीं होंगी ।

Tuesday, October 3, 2017

शाम को किसी को ना दें ये तीन चीजें, वरना घर की बरक्कत हो जाएगी खत्म

शाम को किसी को ना दें ये तीन चीजें, वरना घर की बरक्कत हो जाएगी खत्म
Hind News 24x7
हिन्द न्यूज़ डेस्क| वास्तुशास्त्र का अर्थ होता है चारों दिशाओं से मिलने वाली ऊर्जा तरंगों का संतुलन. यदि ये तरंगें संतुलित रूप से आपको प्राप्त हो रही हैं, तो घर में सुख और शांति बनी रहेगी. ऐसे में वास्तु को अपने अनुसार बनाए रखने के लिए कुछ विशेष प्रयासों को किया जाना आवश्यक है. इन प्रयासों के माध्यम से आप अपने घर को वास्तुदोष से बचा सकते हैं.

-सूर्यास्त के समय अगर आपके घर पर कोई दूध, दही या प्याज मांगने आए तो इन तीनों चीजों को देने से साफ मना कर दें क्योंकि सूर्यास्त के समय किसी बाहरी व्यक्ति को ये तीनों चीजें देने से घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है.
-मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जाएंगे.
-छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं इससे ससुराल से संबंध खराब होने लगते हैं.
-स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किए गए तौलिए का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज साफ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें.
-कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाऐं इससे यश की वृद्धि होगी.